Entrepreneur Meaning in Hindi एंटरप्रेन्योर कौन होता है, उसके कार्य और गुण क्या होते हैं और एंटरप्रेन्योर या उद्यमी का महत्व क्या है। एक Entrepreneur या व्यवसायी की परिभाषा क्या है और यह कैसे बाजार और अर्थव्यवास्था में बदलाव ला कर उनके विकास में योगदान देते हैं।
कहा जाता है कि यदि आपके सपनों पर कोई हँसी नहीं उड़ा रहा तो आपके सपने बड़े नहीं हैं। Entrepreneur ऐसा ही बड़ा सपना देखता है जिससे वह बाजार को कुछ नया उत्पाद या सेवा दे सके जिससे कि समाज और अर्थव्यवस्था में कुछ नया जुड़ सके और उसे स्वंय को भी लाभ हो सके। Entrepreneur को हिंदी में उद्यमी कहा जाता है।
Entrepreneur Meaning in Hindi एंटरप्रेन्योर कौन होता है
वह व्यक्ति जो एक नया व्यवसाय शुरू करता है , जोखिम वहन करने के लिए तैयार रहता है और अधिकांश मुनाफे का फायदा भी उठाता है उसे Entrepreneur कहते हैं। Entrepreneur को आमतौर पर अविष्कार करने वाला, नए विचार, वस्तुएं, सेवाओं और व्यवसाय या व्यवसाय को करने के नए तरीके के खोजने वाला माना जाता है।
Entrepreneur और बिजनेसमैन में अंतर
उद्यमी या Entrepreneur एक व्यवसायी होता है मगर हर व्यवसायी या बिजनेसमैन उद्यमी नहीं होता है। पारंपरिक तरीके से व्यवसाय करने वाला एक व्यवसायी तो हो सकता है मगर उद्यमी मार्केट में कुछ नया लेकर आते हैं या अलग तरीके से लाते हैं।
Entrepreneur की भूमिका
किसी भी अर्थव्यवस्था में Entrepreneur एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। वह लोगों की जरूरतों को पहले से भांप कर पहल करता है और कौशल का उपयोग करके बाजार में बेहतर और नई उत्पाद या सेवाएं प्रस्तुत करता है। स्टार्टअप के जोखिमों को उठाने में सफल साबित होने वाले उद्यमियों को लाभ, प्रसिद्धि और निरंतर विकास के अवसर प्राप्त होते हैं। जो असफल होते हैं, वे नुकसान झेलते हैं और बाजारों में कम चल पाते हैं।
Entrepreneur के कार्य
अर्थशास्त्रियों का मानना है कि किसी भी बिजनेस को शुरू करने के लिये चार चीजों की ज़रूरत होती है – Entrepreneurship, जमीन/प्राकृतिक साधन, श्रमिक और पूंजी। Entrepreneur व्यवसाय को शुरू करने के लिए बाकी तीनों की व्यवस्था करता है। वे बिजनेस प्लान बनाते हैं, श्रमिकों और स्टाफ को नियुक्त करते हैं और वित्त की व्यवस्था करते हैं। वे अपनी लीडरशिप और मैनेजमेंट कुशलता के बल पर व्यवसाय को सुचारू रूप से चलाने में सफल होते हैं।
Challenges for Entrepreneur in Hindi
अपने व्यवसाय को शुरू करने के लिए जिन सबसे बड़ी चुनौतियों का सामना करना पड़ता है वे हैं उद्योग के लिए सरकार से आवश्यक लाइसेंस और सर्टिफिकेट प्राप्त करना, कुशल श्रमिक और स्टाफ खोज कर उनकी नियुक्ति करना और वित्त का प्रबंध करना।
वित्त की पूर्ती
कुछ Entrepreneur छोटे स्तर पर अपने पैसे से ही शुरुआत करते हैं। मगर बड़े पैमाने पर उद्योग शुरू करने के लिए सझेदारों की जरूरत पड़ सकती है जिनसे व्यवसाय के लिए वित्त की पूर्ती हो सके। इन स्थितियों में Entrepreneur अपनी नई फर्म के लिए पूंजीपतियों, एंजिल इनवेस्टर्स, हेज फंड, क्राउडसोर्सिंग या बैंक लोन जैसे अधिक पारंपरिक स्रोतों के माध्यम से वित्तपोषण कर सकते हैं।
Leadership of Entrepreneur in Hindi
Entrepreneurship अर्थव्यवस्था और समाज में कई तरह से सकारात्मक प्रभाव डाल सकती है। उद्यमी ना केवल अपने लिए नई शुरुआत करते हैं अपितु दुसरों के लिए भी नया व्यवसाय शुरू करने के रास्ते निकालते हैं। वे नए उत्पादों और सेवाओं का आविष्कार करते हैं जिसके परिणामस्वरूप रोजगार का सृजन होता है, इन्हें देख कर कई नए व्यवसाय शुरू होते हैं जिसके परिणामस्वरूप अधिक से अधिक विकास होता है। उदाहरण के लिए, 1990 के दशक में भारत में कुछ सूचना प्रौद्योगिकी कंपनियों की शुरूआत के बाद संबंधित उद्योगों में कॉल सेंटर चलाने और हार्डवेयर जैसे व्यवसायों ने भी अपनी सेवाओं और उत्पादों को शुरू किया। गुड़गांव और मानेसर में मारुति उद्योग के शुरू होने के बाद वहां वाहनों के लिए कई पार्ट्स बनाने वाली कंपनियों की शुरुआत हुई।
प्रत्येक Entrepreneur राष्ट्रीय GDP में अपना योगदान देता है। पारंपरिक व्यवसायी अपने मौजूदा व्यवसाय तक ही सीमित रह कर आधिक से आदिक आय प्राप्त करने की कोशिश करता है। Entrepreneur नए उत्पाद और तकनीक नई मांग उत्पन्न कर विकास और नए रोजगार के अवसर प्रदान कर अपना योगदान देते हैं।
नई खोज करना
Entrepreneur सामाज में परिवर्तन पैदा करते हैं। वे अपने आविष्कारों के साथ पारंपरिक तरीके से किए जा रहे बिजनेस के तरीकों को बदलते हैं जो मौजूदा तरीकों और प्रणालियों पर निर्भरता को कम करते हैं। कभी-कभी उन्हें बेकार भी कर देते हैं। उदाहरण के लिए, स्मार्टफ़ोन और उनके ऐप्स ने दुनिया भर में काम करने, सेवाएं देने और मनोरंजन के क्षेत्र में क्रांति ला दी है। गूगल और फेसबुक जैसी कंपनियों ने ना सिर्फ सफलता पूर्वक अपने समस्थापकों को बेतहाशा अमीर बनाया बल्कि करोड़ों युवाओं के मन में Entrepreneur बनने का बीज भी डाला।
Qualities of Entrepreneur in Hindi उद्यमी के गुण
यूं तो हर उद्यमी अपने अनोखे गुणों के कारण ही Entrepreneur बन पाता है और उसका हर गुण जरूरी नहीं कि सभी अपना सकें फिर भी यहां हम ऐसे गुण बता रहे हैं जो कि हर सफल Entrepreneur में पाए जाते हैं।
वित्त की व्यवस्था
पर्याप्त और लगातार फाइनेंस की आपूर्ति के साथ बिज़नेस को शुरू करना उद्यमी की मदद कर सकता है। इससे उसके पास इतना व्यक्तिगत समय होगा कि वह बजाये पैसा बनाने की चिंता करने के सफल व्यवसाय को खड़ा करने के लिए अधिक समय दे सके।
कुशल टीम बनाना
एक बार वित्त की व्यवस्था हो जाने के बाद Entrepreneur अपने व्यवसाय के लिये कुशल टीम बनाता है जो कि हर तरह के कौशल से परिपूर्ण हो और बिजनेस में आने वाली चुनौतियों का सामना कर सके।
सीखना
एक सफल Entrepreneur कई पहलुओं से हमेशा कुछ ना कुछ नया सीखता रहता है, फिर चाहे पुस्तकें पढ़ना हो या सेमिनार में भाग लेना। वह आसपास हो रहे बदलावों को जान कर उसके अनुसार अपने उत्पादों औऱ रणनिति में बदलाव लाता रहता है।
समस्याओं को समझना और उनके समाधानों की खोज
एक सफल Entrepreneur समस्याओं को पहले से ही भांप लेते हैं और उनके समाधान भी जानते हैं। अपने उत्पाद में कोई कमी हो, ग्राहकों को कोई परेशानी हो या स्टाफ में कोई समस्या हो, सफल Entrepreneur उन्हें समझ कर उनका समाधान निकाल लेते हैं।
दूसरे व्यवसायियों के लिए
यह Entrepreneur में लिडरशिप की क्षमता का प्रमाण है कि उनके सुझाए समस्याओं के समाधान दूसरे व्यवसायी भी अपनाते हैं। वे ना केवल अपने लिए समस्याओं का समाधान चुनते हैं बल्कि दूसरों को भी वह समाधान प्रदान करते हैं।
Understanding Entrepreneur Meaning in Hindi
Entrepreneur के पास जोखिम उठाने का साहस होता है, नए उत्पाद बनाने की कल्पनाशीलता होती है, कुशल लिडरशिप होती है और कुछ कर गुजरने का जज्बा होता है। आप भी यदि यह सब गुण अपने में पाते हैं तो आप भी एक सफल Entrepreneur बन सकते हैं।
Leave a Reply