ग्रामीण बैंकों के नाम और टोल फ्री नंबर

विभिन्न क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों के नाम और टोल फ्री नंबर और कस्टमर केयर नंबर जहां आप संपर्क कर सकते हैं। यहां जिन क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों के टोल फ्री नंबर और कस्टमर केयर उपलब्ध हैं वे दिये गये हैं, जल्द ही बाकी बैंकों के टोल फ्री भी अपडेट किये जायेंगे। क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक या Regional Rural Bank भारतीय अनुसूचित वाणिज्यिक सरकारी बैंक हैं जो भारत के विभिन्न राज्यों में क्षेत्रीय और ग्रामीण स्तर पर काम करते हैं। यह बैंक मुख्य रूप से भारत के ग्रामीण क्षेत्रों में बुनियादी बैंकिंग और वित्तीय सेवाएं प्रदान करने के लिये बनाए गए हैं। यहां पढ़ें बैंकों के टोल फ्री नंबर हमारी साइट पर।



ग्रामीण बैंकों के टोल फ्री नंबर

ग्रामीण बैंक टोल फ्री नंबर Gramin Bank Customer Care Numbers

  1. आंध्र प्रदेश ग्रामीण विकास बैंक, वारंगल – 1800-121-0354/1800-425-7900
  2. आंध्र प्रगथी ग्रामीण बैंक, कडापा – 1-800-425-2045
  3. चैतन्य गोदावरी ग्रामीण बैंक, गुंटूर – 18004256708
  4. तेलेंगना ग्रामीण बैंक, हैदराबाद – 1800 425 1191 
  5. उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक, मुजफ्फरपुर – 8102926056
  6. मध्य बिहार ग्रामीण बैंक, पटना – 1800 1807 777
  7. दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक, बेगुसराय – 1800 1807 777
  8. छतीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक, रायपुर – 1800 532 7444
  9. बड़ौदा गुजरात ग्रामीण बैंक, वदोदरा – 02642-247991
  10. सौराष्ट्र ग्रामीण बैंक, राजकोट – (0281) 2482421/22
  11. सर्व हरयाणा ग्रामीण बैंक, रोहतक –
  12. हिमाचल प्रदेश ग्रामीण बैंक, मंडी – 1800 1807 777
  13. झारखण्ड ग्रामीण बैंक, राँची
  14. वनांचल ग्रामीण बैंक, दुमका
  15. जम्मू एंड कश्मीर ग्रामीण बैंक, जम्मू – 18005729964
  16. महाराष्ट्र ग्रामीण बैंक, न्यू औरंगाबाद
  17. विधर्भ कोंकण ग्रामीण बैंक, नागपुर
  18. मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक – 1800 233 6295
  19. मध्यांचल ग्रामीण बैंक, सागर
  20. पंजाब ग्रामीण बैंक – 1800 1807 777
  21. बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक, अजमेर – 1800-229-779
  22. इलाहाबाद यूपी ग्रामीण बैंक, बांदा
  23. बड़ौदा युपी ग्रामीण बैंक, राय बरेली
  24. आर्यावत ग्रामीण बैंक, लखनऊ
  25. काशी गोमती संयुत ग्रामीण बैंक, वाराणसी
  26. प्रथम बैंक, मोरादाबाद
  27. पूर्वांचल बैंक, गोरखपुर – 1800-3000-0620
  28. उत्तराखंड ग्रामीण बैंक, देहरादून – 1800-3000-0620

क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों के टोल फ्री नंबर

नोट: यहां दिये गये नंबर हमारी जानकारी के अनुसार सही हैं फिर भी इनमें कभी भी बदलाव हो सकता है। कुछ टोल फ्री नंबर सीमित काम के घंटों में ही उपलब्ध हो सकते हैं। कुछ नंबरों पर कॉल करने पर चार्जेज लग सकते हैं, इसकी जनकारी के लिये अपने मोबाइल सेवा प्रादाता से संपर्क करें।


Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *