किस कंपनी के शेयर खरीदें

किस कंपनी के शेयर खरीदें और निवेश के लिये शेयर कैसे चुनें जिनमें कम रिस्क हो और लाभ की संभावना अधिक हो। ऐसे शेयर चुनना वाकई कठिन हो सकता है जिनमें लाभ की संभावना आधिक हो और जोखिम बहुत ही कम हो। हम ऐसे तरीके सीख सकते हैं जिससे कि हमें अपने निवेश में मुंह की ना खानी पड़े और हमारा पैसा और निवेश बढ़ता ही रहे। सावधानी से चलेंगे तो यहां शेयर मार्केट में आप अच्छा पैसा बना सकते हैं बस आपको पता होना चाहिये कि निवेश के लिये शेयर कैसे चुनें और वह कौन सा तरीका है जिससे कम रिस्क में अधिक पैसा बनाया जा सके।



निवेश के लिये किस कंपनी के शेयर खरीदें
किस कंपनी के शेयर खरीदें और निवेश के लिये शेयर कैसे चुनें

किस कंपनी के शेयर खरीदें। How you can select Shares for investment for high returns and low risk.

किस कंपनी के शेयर खरीदें

हमने आपको पहले भी कई बार बताया है कि कभी भी टिप्स के आधार पर निवेश ना करें। दोस्तों, रिश्तेदारों के बताये टिप्स की अवहेलना करना ही बेहतर होता है। इसी प्रकार आपके ब्रोकर या अन्य कई वेब साइट आपको निवेश के टिप्स और मैसेज भेजते होंगे। सबसे अच्छा तो यह है कि आप स्वयं स्टडी करें और अपने निवेश को समझें। आपको बताते हैं कि फंडामेंटल यानी आधारभूत रूप में मजबूत शेयर कैसे चुन सकते हैं।

आधारभूत रूप में मजबूत किस कंपनी के शेयर खरीदें

जब आप यह सोच रहे हैं कि किस कंपनी के शेयर खरीदें तो आपको इसमें यह देखना होगा कि कंपनी लगातार अच्छे फायनेंशल नतीजे दे रही है कि नहीं। आप तीन से पांच साल तक के नतीजे देख सकते हैं। कंपनी यदि आधारभूत रूप में मजबूत नहीं है तो उसमें निवेश ना करें। इसके लिये आपको जांचना होगा। निवेश के लिये शेयर चुनते हुए निम्न मानकों को जरूर परखें।



EPS ईपीएस

कंपनी कि प्रति शेयर आय की जाँच करें। सालाना ही नहीं आप तिमाही नतीजों में भी देख सकते हैं कि कंपनी का ईपीएस लागातार बढ़ रहा है या नहीं। इसका सीधा अर्थ है कि कंपनी की कमाई बढ़ रही है तो शेयर भी बढ़ेगा ही।

PE Ratio पी/ई रेशो

शेयर की कीमत का प्रति शैयर आय के अनुपात को चेक करें। यदि कंपनी का पीई रेशो अपने उद्योग में दूसरी कंपनियों के मुकाबले कम है तो Sahre के बढ़ने की संभावना आधिक हो सकती है।

Book Value बुक वेल्यू

शेयर की बुक वेल्यू और प्राईज/बुक वेल्यू देखें। अपने उद्योग में दूसरी कंपनियों के मुकाबले कम है या नहीं। तेज़ी से विकास कर रही कंपनी के शेयर की यदि बुक वैल्यू अधिक है तो कंपनी बोनस भी दे सकती है।

Dividend लाभांश

कंपनी लगातार लाभांश यानि Dividend दे रही हो। लाभांश दर यदि प्रति वर्ष बढ़ रही है तो यह एक निवेश करने लायक कंपनी हो सकती है।

यदि यह सब सूचनायें अच्छीं हैं तो कंपनी की बैलेंस शीट भी पढ़ें।

आंकड़े अच्छी तरह समझने के लिये TTM वित्तीय आंकड़े भी देखें।

कंपनी क्या काम करती है



यह समझना बहुत जरूरी है कि जिस Share में आप Invest कर रहे हैं वह कंपनी क्या बनाती है या कौन सी सेवायें देती है। कई प्रॉडक्टस ऐसे होते हैं जो हमारे रोज मर्रा के काम में हम प्रयोग करते हैं, उनके बारे में हमें अच्छी समझ होती है। आप जिस कंपनी के  शेयर को खरिदना चाहते हैं वह कंपनी क्या करती है इसकी अपको बहुत अच्छे से समझ होनी चाहिये। कई बार कंपनी के वास्तविक काम को समझने में गलतफहमी हो सकती है। याद रखिये मोबाइल निर्माता और मोबाइल सेवा प्रदाता कंपनियां अलग अलग होतीं हैं। उसी प्रकार मोबाइल सेवा प्रदाता और मोबाइल टॉवर मैनटेनेंस कंपनियां अलग अलग होतीं हैं। उसी प्रकार तेल प्रोसेस कंपनियां और तेल मार्केटिंग कंपनियां भी अलग अलग होतीं हें। इस यरह की गलतफहमी से बचने के लिए कंपनी के बिजनेस को समझना बहुत आवश्यक है।

जिस कंपनी के शेयर खरीद रहे हैं उसका भविष्य भी देखें

जो कंपनी भूत काल में अच्छी थी उस कंपनी का भविष्य कैसा होगा यह भी समझ लें। क्या कंपनी का उत्पाद लंबे समय तक प्रयोग होने वाला होगा। कंपनी कोई ऐसा उत्पाद तो नहीं बनाती जो कुछ सालों में प्रयोग होना ही बंद हो जाये। बदलती तकनीक के जमाने में यह जानना बहुत आवश्यक है। कभी किसी ने सोचा था कि टापराइटर म्यूजियम में रखने की चीज बन जायेंगे?

अपने उद्योग में लीडर

ऐसी कंपनी जिसको उसके कंपीटीटर हरा ना सकते हों। अपने आसपास देखिये, कई प्रॉडक्टस मिल जायेंगे जो घर घर में प्रयोग होते हैं। जैसे कि सर्फ, यहां तक कि वाशिंग पॉवडर की जगह सर्फ ही बोला जाता है। ऐसी कई कंपनियां मिल जायेंगी जिनका अपने उद्योग में बोलबाला है और कोई प्रतिद्वंद्वी उनके नजदीक नहीं पहुंच पाता है। अधिकतर ब्लूचिप शेयर और FMCG शेयर इसी श्रेणी में आते हैं।

कंपनी क्या अनोखा कर रही है

ऐसा काम जो कोई नहीं कर रहा उस उद्योग में। कोई सर्विस सैंटर का नेटवर्क या कोइ प्रॉडक्ट का कॉपीराइट जिसे कोई दूसरा बना नहीं सकता। जैसे मारुति उद्योग का सर्विस नेटवर्क देश भर में फैला है। ऐसी कंपनियां अपने उद्योग में लीडर बन जातीं हैं।

कंपनी पर कर्ज

कंपनियां अपने विस्तार के लिये कर्ज लेती ही हैं और क़र्ज़ लेने में कोई बुराई भी नहीं है। देखने वाली बात है कि कंपनी कितना ब्याज दे रही है वह उसके लाभ के मुकाबले कितना है। आधिक कर्ज वाली कंपनियों से बच कर रहना ही श्रेयकर है।

मेनजमेंट

एक अच्छी मेनजमेंट टीम ही एक अच्छी कंपनी और नतीजे दे सकती है। अच्छी टीम अचानक आने वाले संकटों से भी बचाती है और कंपनी को नई उंचाइयों पर ले जाने में सक्षम होती है। इसके लिए आप उस कंपनी की ग्रुप कंपनियाँ भी देख सकते हैं। जैसे आमतौर पर टाटा ग्रुप की सभी कंपनियाँ अच्छे नतीजे देतीं हैं।

बोनस

कंपनी का बोनस और डिविडेंड का रिकार्ड भी देखें। यदि मेनजमेंट की नीति लगातार Bonus Share देने की रही है तो यह ना सिर्फ मेनजमेंट के आत्मविश्वास का परिचायक है बल्कि यह कंपनी के भविष्य में भी ऐसा ही करने की संभावनाओं का प्रतीक भी हो सकता है।

किस कंपनी के शेयर खरीदें कैसे निर्धारित करें

किस कंपनी के शेयर खरीदें और निवेश के लिये शेयर कैसे चुनें यह पूरी गारंटी के साथ ऐसे लेख में तो बता पाना मुश्किल है पर यदि आप इन सब बातों का ख्याल रखेंगे जो हमने इस लेख में बताईं हैं तो आपके लाभ की संभावना अवश्य बढ़ जायेगी।


Comments

37 responses to “किस कंपनी के शेयर खरीदें”

  1. Dilip Kumar Gupta

    Dear sir ji I read your blog, I feel good, I want to learn, I am graduation my age 43 years, I live in uttar pardesh ayodhya, please how learn? thanks you

  2. panchu ram meena

    sir muje sare market me pese ka investment krna h …….muje koi anubavni meri age 21 h …..so plzz guide me .

  3. जानकारी एकत्र करते रहें। सीधे शेयरों में निवेश से पहले म्यूचुअल फंड में निवेश करें।

  4. Ranjeet Gupta

    Sir mera Naam ranjeet Gupta main up se hun or rahata Mumbai me hun..
    Job bank of india karta hun mujhe share market me paisa invest krna hai to please aap mera help karenge main paise ko kaise invest karu abhi main es field me naya hun.. To please hame aap guide kare.. Thank you..

  5. धन्यवाद रंजीत. हमारे आर्टिकल पढ़ते रहें.

  6. Vicky Singh

    Sir share market me or mutual fund me minimum kitna invest kar sakte hai

  7. म्यूचुल फंड ₹५०० से भी शुरू कर सकते हैं और यदि शेयर ख़रीदते हैं तो एक शेयर की क़ीमत दे कर एक शेयर भी ख़रीद सकते हैं।

  8. ABHISHEK HELKUTE

    demat acount kholane me charge lagta hai kay sir

  9. जी, चार्जेज लगेंगे.

  10. Sir sshare market ke liye deemate accaunt bank of india main kulega kya

  11. कुछ प्राइवेट बैंक इसकी सुविधा देते हैं मगर डीमैट खाता बैंक में नहां खुलता अपितु उन बैंकों की ब्रोकिंग डिविजन में खुलता है.

  12. Narendar kumar

    Sir .
    Mane 1 lakh rs.abhi investment kiya h.
    Tatamotar 76
    Upl 317
    Ashoka led.44
    Motharsunsumi 64
    Kei ind.270
    Se rate pe kharida hai to enkol long me rakhu ya profits hote nikal jau
    Me 3 year tak rakhna chahta hu

  13. हम poonjibazar.com पर किसी विशेष कंपनी में निवेश करने के बारे में नहीं बताते क्योंकि यह समय और निवेशक के नजरिए पर अधिक निर्भर करता है.

  14. Narendar kumar

    Sir long rakhne me faida hai
    Ya short
    Etna bata do

  15. इस समय के हालात के अनुसार तो लंबे समय का निवेश फायदेमंद रहेगा। आपका कंपनियों का चुनाव अच्छा है।

  16. Pawan Kumar Ravat

    Demat account kis app per khole sir
    Aur ye safe hai Sir
    Market me share kaun bech rha hai kaise pta kre

  17. किसी भी विश्वसनीय ब्रोकिंग हाउस से डीमैट खाता खुलवा सकते हैं। ट्रेडिंग अकाउंट के ज़रिये शेयर ख़रीद सकते हैं कौन बेच रहा है यह जानने की ज़रूरत नहीं पड़ती।

  18. Sir ji kisibhi company ke share kharidne ke liye broker ke pass Jana karu hai kya,ya hum Ghar baithe Apne mobile se share kharid sakte hai

  19. ब्रोकर के जरिेए ही ख़रीद सकते हैं।

  20. नमस्कार जी 🙏
    बहुत बहुत धन्यवाद सर 🙏 आपकी जानकारी काफी मदद करती है…

  21. Vikram prajapat

    Hi…. sir me rajsthaan se hu age 20 year hai
    muje aapkaa article bahut achaa lgaaa sir or aapke article ko padhkar ek junun saa pedaa hotaa hai shere market ke prti …… ese hi hme shere market ke baare me information dete rahiye …Thank you Sir.

  22. Sachin Radheshyam Malpani

    Sir, Mein Sachin Malpani (Nanded) Maharashtra Se, Sir Share Kam Se Kam Kitne Ka Lena Padhta Hai, Aur Share Market & Mutual Fund Ka Roj Ka Roj Puri Jankari Kaha Milti Hai

  23. कम से कम कितनर शेयर ख़रीद सकते हैं यहाँ पढ़ें
    https://www.poonjibazar.com/minimum-investment-in-share-market/

    म्यूचुल फंड की ताज़ा जानकारी इकॉनॉमिक टाइम्स या मनीकंट्रोल जैसी साइटों से ले सकते हैं।

  24. AKHILESH

    Sir Maine Abhi apke Article Ko padna hai kafi kuch maine samjha ki kaise sheare market me INVESTMENT kare mujhe or Bhi kuch janna hai sir me bhi shear market me INVESTMENT karna chahta hu sir mujhe company ke bare me kaise jane ye janna tha Sir pls help me

  25. मेरे ब्लॉग का मक़सद ही यही है कि छोटे और नए निवेशकों को इस बारे में हिंदी में आसान जानकारी मिल सके।

  26. सर नमस्ते
    म्युचुअल फण्ड और शेयर मे बेहतर क्या है

  27. यदि आप रिस्क को समझते हैं तो शेयर बेहतर हो सकते हैं नहीं तो म्यूचुअल फंड ही बेहतर हैं।

  28. Sharad kakde

    सर, कंपनी का भविष्य कैसा है, मनेजमेन्ट डिफॉल्ट है की नही ओर वो कंपनी की मार्केट पोजिशन के बारे मे कहा से पढे कोई वेबसाईट जो पुरा कंपनी की डिटेल जाणकारी दे प्लिज बताये

  29. आप मनीकंट्रोल और इकॉनॉमिक टाइम्स जैसी साइट्स पर देख सकते हैं।

  30. Neelam Batra

    I am a beginner in stock market. I read your blog.. It’s very much helpful. Thanks for sharing basics in very easy way.

  31. Sachdev manjhi

    Sir main bhi share market mein pais laganas charts hun par anubhav nahi hai keya karun

  32. Sunil chittor

    Sir
    Mutual funds best
    Ya
    Share market
    Please tell

  33. रिस्म लेने की क्षमता और जानकारी पर निर्भर करता है।

  34. Rakesh jaiswal

    सर
    मैं आपकी बातों से बहुत प्रेरित हुआ हूं
    आपके द्वारा दी हुई जानकारी पसंद आई
    आसा करता हु आप इसी तरह जानकारी हमे मुहैया करवाते रहेंगे
    बहुत बहुत आभार
    राकेश जायसवाल

  35. धन्यवाद राकेश जी।

  36. R K singh

    Sir, apke blog acchhe Lage, isliye share mkt me interested hu, sir mai is Field me bilkul Naya hu, ye broker ki list mobile se mil Sakti h Kya?

  37. Vishal suryavanshi

    Sir mera naam vishal suryavanshi hai aur mai bilaspur Chhattisgarh se hu mujhe abhi start krni h share marketing mujhe interest h isme but knowledge kuchh bhi nhi h kaha se kya hota hai kaise hota hai kuchh bhi pta nhi please help me sir🙏🏻

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *