Life insurance for Women in Hindi महिलाओं के लिए जीवन बीमा जरूरी है या नहीं? आज के समय में जब महिलाएं भी परिवार की जिम्मेदारियों को सामान रूप से सम्भालतीं हैं तो जीवन बीमा केवल पुरुष ही क्यों लेते हैं? जब महिला घर की आमदनी में सहयोग कर रही है तो महिलाओं के लिए जीवन बीमा लेना भी उतना ही आवश्यक है। Importance of Life Insurance for women in Hindi.



Life insurance for Women in Hindi
Life insurance for Women in Hindi

Life insurance for Women in Hindi

ज्यादातर पुरुष इस तथ्य से अवगत होते हैं कि जीवन बीमा आपातकालीन समय की जरूरत हो सकता है और किसी के उद्देश्यों को पूरा करने में मदद कर सकता है या अपने परिवारों की रक्षा कर सकता है। यह समय है कि महिलाएं भी अपने प्रियजनों के जीवन में अपना महत्व समझ लें। उन्हें वास्तव में जीवन बीमा की जरूरत है और वह भी पर्याप्त बीमा कवर के साथ। बीमा के बारे में अधिक जानकारी और अन्य पहलुओं को जानने के लिये बीमा पर हमारा लेख विस्तार से पढ़ें।

Life insurance for Women महिलाओं के लिए जीवन बीमा

एक काम करने वाली महिला को जीवन बीमा खरीदने का सबसे बड़ा कारण यह है कि वह अपनी घरेलू आय में अपना योगदान दे रही है। बेशक पुराने समय में जब महिला घर के काम ही करतीं थीं तो उन्हें बीमा के लायक नहीं माना जाता था, लेकिन अब ऐसा नहीं है। आज महिला अपने वेतन के द्वारा परिवार में समान रूप से अपना योगदान प्रदान करती है और कभी-कभी पुरुष से भी ज़्यादा।



Life Insurance परिवार के लिए

इसलिए आपको जीवन बीमा की आवश्यकता है जिससे कि यह सुनिश्चित हो सके कि यदि आपके साथ कुछ ऐसा हो जिससे स्थायी विकलांगता, दुर्घटना या असामयिक मौत हो जाए तो भी आप के परिवार को आर्थिक सुरक्षा मिलती रहे। यदि आप एक अकेली काम करने वाली महिला हैं तो भी आपको जीवन बीमा खरीदना होगा क्योंकि जब आपको बड़ी उम्र के माता-पिता या छोटे भाई या बहन जैसे अन्य आश्रित जिनकी आप देखभाल कर रहे हैं, की भी सुरक्षा निश्चित करनी है।

Life insurance for Women क्यों आवश्यक है

यदि अभी भी आपको लगता है कि आपको अपने पति से अलग अपने लिए जीवन बीमा लेने की आवश्यकता नहीं है तो जानिए कैसे आप जीवन बीमा के द्वारा सुनियोजित तरीके से बचत और निवेश के लक्ष्यों को प्राप्त कर सकतीं हैं। यहां पढ़ें जीवन बीमा का क्लेम कैसे करें हमारी साइट पर।

Life Insurance द्वारा महिलाओं के परिवार को सुरक्षा

चूंकि आप अपने परिवार की जिम्मेदारियों को साझा करतीं हैं, इसलिए आपको अपने परिवार, आश्रित बच्चों और बुजुर्ग माता-पिता की सुरक्षा की जिम्मेदारी भी साझा करनी होगी। अपने लिए जीवन बीमा कवर लेने के बाद आपको इस बात की मानसिक शांति मिलेगी कि यदि आपको कुछ हुआ तो आपके परिवार का भविष्य सुरक्षित है। यहां समझें जीवन बीमा में किसे नामित करें आसान भाषा में।



माहिलाओं के वित्तीय लक्षयों को प्राप्त करने के लिए

महिलाएं आम तौर पर परिवार के खर्चों को नियंत्रित करती हैं। इसलिए यह संभावना है कि आपको बच्चों के स्कूल, कॉलेज के खर्च या परिवार में शादी के लिए पैसे बचाने बारे में सोचने की जरूरत है। अग्रिम योजना और सही प्रकार की महिलाओं के लिए जीवन बीमा योजनाएं आपको इस तरह के खर्चों के लिए पैसे बचाने में मदद करेंगी। यहां पढ़ें Term Insurance in Hindi हमारी साइट पर।

लम्बी अवधि के वित्तीय लक्षयों के लिए

यदि आपके दिमाग में कोई विशिष्ट लक्ष्य हैं जैसे कि घर खरीदना या भविष्य में एक छोटा व्यवसाय शुरू करना तो आप जीवन बीमा पॉलिसियों में निवेश कर सकते हैं जो इस तरह के लक्ष्यों के साथ जरूरत के समय परिपक्व हो जाएगी। निवेश उन्मुख जीवन बीमा पॉलिसियां आपको सुरक्षा, बचत और यहां तक कि आयकर लाभ भी प्रदान कर सकती हैं। जानिये अन्य टैक्स सेविंग स्कीम कौन कौन सी हैं।

रिटायरमेंट

यदि आप यह सोच कर निश्चिन्त हैं कि आपके पति ने रिटायरमेंट के लिए निवेश की योजना बना ली है तो फिर से सोचिए। रिटायरमेंट के समय की जरूरतों की समीक्षा कीजिए। जो घर अभी दो लोगों की आय से चलता है रिटायरमेंट के बाद उसे चलाने ले लिए एक व्यक्ति द्वारा जोड़ा गया धन क्या काफी होगा? वो भी तब जब बीमारियों के खर्चे भी होने की सम्भावना हो।

इस प्रकार आप देख सकते हैं कि महिलाओं के लिए जीवन बीमा कितना जरूरी है और इसका नारीवाद से कोई लेना-देना नहीं है! यह आपकी व्यक्तिगत वित्तीय जरूरतों का ख्याल रखने और आपको आर्थिक रूप से स्वतंत्र रखने में सहायक हो सकता है। इस प्रकार Life insurance for Women in Hindi में हमने देखा कि महिलाों के लिये जीवन बीमा कितना आवश्यक है और उन्हें भी इसके लाभ लेने चाहिएं।