Post Office Fixed Deposit in Hindi पोस्ट ऑफिस फिक्स्ड डिपॉजिट के नियम, ब्याज दर और अन्य जानकारी हिंदी में विस्तार से। बैंक औेर NBFC के अलावा आप डाकघर में भी फिक्स्ड डिपॉजिट खुलवा सकते हैं। यहां आपको विस्तार से बताते हैं पोस्ट ऑफिस फिक्स्ड डिपॉजिट की ब्याज दर, नियम क्या हैं और कितनी अवधि के लिये इसे खुलवा सकते हैं।
Post Office FD English Summary
Detail about Post Office Fixed Deposit, rules, rate of interest and other useful information about Post Office FD in Hindi.
Post Office Fixed Deposit in Hindi
भारत में पोस्ट ऑफिस का नेटवर्क बहुत बड़ा है और जहां बैंक नहीं हैं वहां भी डाकघर की शाखायें मौजूद हैं। डाकघर में फिक्स्ड डिपॉजिट करवाने के नियम यहां आपको बता रहे हैं। इसे डाकघर सावधी जमा, टीडी, पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट या Post Office TD Account भी कहते हैं।
Post Office Fixed Deposit Rules in Hindi
आप यदि दुर दराज के क्षेत्र में रहते हैं जहां बैंक की शाखा नहीं है तो आप डाकघर में भी Post Office Fixed Deposit खुलवा सकते हैं। इसके अलावा आमतौर पर पोस्ट ऑफिस में फिक्स्ड डिपॉजिट पर बैंकों से थोड़ा अधिक ब्याज दर मिलता है। आप यहां बैंक और पोस्ट ऑफिस में फिक्स्ड डिपॉजिट के अंतर को विस्तार से पढ़ सकते हैं।
Post Office Fixed Deposit
Period | 1, 2, 3 or 5 Years |
Interest Rate | 5.5 % on 1, 2 and 3 Years 6.7% on 7 Years as on 1st April 2020 |
Minimum investment | ₹1000 and Multiples of ₹100 |
Maximum investment | No limit |
Tax | 5 Yrs Fixed Deposit gets the benefit of Section 80C |
FD पर ब्याज दर
1 जनवरी 2019 को शुरू हुई तिमाही के लिये डाकघर में फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज की दर 7.0% से 7.8% है। यह ब्याज तिमाही गिना जाता है मगर वार्षिक जुड़ता है। ब्याज दर हर तीमाही बदल सकती है इस लिये खाता खुलवाने से पहले इस समय ब्याज दर क्या है यह डाकघर में पहले पता कर लें।
अवधी
डाकघर सावधी जमा 1, 2,3 या 5 वर्ष के लिये खोला जा सकता है।
न्यूनतम जमा राशि
पोस्ट ऑफिस में फिक्स्ड डिपॉजिट खुलवाने के लिये ₹200 की न्यूनतम जमा राशि की आवश्यक्ता होती है। इसके बाद ₹200 के गुणकों में आप राशि जमा करवा सकते हैं। आधिकतम राशि के लिये कोई सीमा नहीं है।
Post Office FD के नियम
इसे नकद अथवा चेक द्वारा खुलवाया जा सकता है। नोमिनेशन की सुविधा खाता खुलवाने के समय उपलब्घ है। खाता खुलवाने के बाद भी नॉमिनेशन के लिये नाम जोड़ा जा सकता है। खाते को एक डाकघर से दूसरे डाकघर में भी ले जा सकते हैं। कोई भी वयक्ति जितने चाहे फिक्स्ड डिपॉजिट किसी भी पोस्ट ऑफिस में खुलवा सकता है।
कौन खुलवा सकता है
इसे कोई भी व्यक्ति खुलवा सकता है। इसे नाबालिग के नाम से भी खुलवाया जा सकता है। दस साल से बड़े बच्चे इसे स्वंय खुलवा और चला सकते हैं। दो वयस्क ज्वाइंट खाता भी खुलवा सकते हैं। सिंगल खाते को ज्वाइंट और ज्वाइंट खाते को सिंगल खाते में बदला जा सकता है।
आयकर
पांच वर्ष की अवधि का टाइम डिपॉजिट आयकर की धारा 80 सी के अंतर्गत टैक्स में छूट प्राप्त करता है।
Leave a Reply