Types Of Bank Accounts in Hindi बैंक खातों के प्रकार

Types Of Bank Accounts in Hindi बैंक खातों के प्रकार उनकी विशेषतायें और लाभ। अलग अलग खातों के लाभ और नियम क्या हैं सब कुछ विस्तार से आसान हिंदी में यहां पाढ़िये। साथ ही पढ़िये बचत खाते और चालू खाते में क्या अंतर है और अरडी अकाउंट और फिक्स्ड डिपॉजिट की विशेषतायें क्या हैं। बैंक खातों के प्रकार, उनके नियम और विशेषतायें। साथ ही जानिये कौन सा बैंक खाता किसके लिये उपयुक्त है। यहां पढ़ें NEFT in Hindi हमारी साइट पर।



बैंक खातों के प्रकार Types Of Bank Accounts in Hindi
बैंक खातों के प्रकार Types Of Bank Accounts in Hindi

Types Of Bank Accounts In Hindi

बैंक खातों को चार अलग-अलग प्रकारों में वर्गीकृत किया जा सकता है Types Of Bank Accounts in Hindi. यहां हम आपको संक्षेप में इन सभी खातों के नियम, फीचर, फायदे और अन्य जानकारियां बता रहे हैं। साथ ही बतायेंगे कि किन लोगों के लिये कौन सा खाता खुलवाना उपयुक्त होगा। साथ ही बतायेंगे कि किस खाते पर ब्याज नहीं मिलता है, किस किस खाते पर ब्याज मिलता है और कितना। यहां पढ़ें बैंक डिपॉजिट पर ब्याज कैसे गिनते हैं

  • चालू खाता Current Account
  • बचत खाता Saving Account
  • आवर्ती जमा खाता Recurring Deposit Account
  • सावधि जमा खाता Fixed Deposit

Current Account चालू खाता

चालू खाता यानी करंट अकाउंट मुख्य रूप से व्यावसायिक व्यक्तियों, फर्मों, कंपनियों, सार्वजनिक उद्यमों आदि के लिए होता है और कभी भी निवेश या बचत के उद्देश्य के लिए उपयोग नहीं किया जाता है। ये खाता सबसे अधिक तरल खाता हैं और इसमें एक दिन में लेनदेन की संख्या या लेनदेन की राशि के लिए कोई सीमा नहीं होती है। हालांकि, खाते में रखी गई राशि पर कोई ब्याज नहीं दिया जाता है, बैंक ऐसे खातों पर कुछ सेवा शुल्क वसूलते हैं। Current Account की कोई निश्चित परिपक्वता नहीं होती है क्योंकि ये निरंतर चलाये रहने वाला खाता है।



Bank Saving Account बचत खाता

बचत खाता या Saving Account खोलने का उद्देश्य  अपनी बचत को सुरक्षित रखना है। कोई भी व्यक्ति एकल यानि सिंगल या संयुक्त यानि जॉईंट रूप से बचत खाता खोल सकता है। अधिकांश वेतनभोगी व्यक्ति, पेंशनभोगी और छात्र बचत खाते का उपयोग करते हैं।

Benifits of Saving Account बचत खाता रखने के लाभ

बैंक बचत के लिए ब्याज का भुगतान करते हैं। बचत खाता धारक जब आवश्यक हो अपने पैसे निकलवा सकता है।
Saving Account पर ब्याज दर भारत में प्रति वर्ष 4% से 6% के बीच है। बचत खाते में कितनी बार पैसे जमा करना है और कितनी  राशि जमा करनी है इस पर कोई प्रतिबंध नहीं है। लेकिन निकासी की संख्या पर कुछ प्रतिबंध हो सकते हैं। कुछ बैंक बचत खाते को चलाने के लिये न्यूनतम राशि बनाए रखने की सलाह देते हैं।

जनधन खाते भी कम सुविधा वाले बचत खाते ही हैं।

विस्तार से सेविंग अकाउंट और करंट अकाउंट में अंतर पढ़ सकते हैं।



Recurring Deposit Account आवर्ती जमा खाता

आवर्ती जमा खाता या RD Account उन लोगों द्वारा खोला जाता है जो नियमित अवधि के लिए नियमित रूप से कुछ निश्चित राशि बचाना चाहते हैं और उच्च ब्याज दर अर्जित करना चाहते हैं। आरडी खाते में एक निश्चित अवधि के लिए हर महीने एक निश्चित राशि जमा की जाती है और खातेदार को एक विशेष राशि निश्चित अवधि के अंत में ब्याज के साथ मिल जाती है। आवर्ती जमा खाते में आम तौर पर बचत खाये से आधिक मगर फिक्स्ड खाते से कम ब्याज मिलता है। यहां पोस्ट अॉफिस आरडी खाते के बारे में विस्तार से पढ़ें।

Rules of Recurring Deposit Account आवर्ती जमा खाते के नियम

आवर्ती जमा खाते में जमा की अवधि न्यूनतम छह महीने और अधिकतम दस वर्ष हो सकती  है। ब्याज दरें अलग-अलग योजनाओं के लिए अलग-अलग होती हैं, जो जमा राशि, खाते की अवधि और बैंकों पर निर्भर होती है। आरडी खाते से निकासी की अनुमति नहीं होती है। हालांकि, बैंक परिपक्वता अवधि से पहले खाता बंद करने की अनुमति दे सकता है।

ये खाते एकल या संयुक्त नामों में खोले जा सकते हैं। बैंक आरडी खाता धारकों को नामांकन सुविधा भी प्रदान कर रहे हैं।

Fixed Deposit सावधि जमा खाता

सावधि जमा खाते जिसे एफडी भी कहा जाता है में बैंक में निर्धारित अवधि के लिए एक विशेष राशि जमा की जाती है। इस खाते में जमा धनराशि को खाते की अवधि समाप्त होने से पहले वापस नहीं लिया जा सकता है।

हालांकि आवश्यकता पड़ने पर जमाकर्ता अपनी फिक्स्ड डिपोजिट रसीद बैंक में वापिस दे कर  समय से पहले सावधि जमा बंद करने के लिए कह सकता है। खातेदार को इसके लिये कुछ जुर्माना राशि बैंकों को देनी पड़ सकती है।

जितने भी बैंक खातों के प्रकार हैं उनमें से सावधि जमा पर सबसे उच्च ब्याज दर का भुगतान किया जाता है। Fixed Deposit के लिए भुगतान ब्याज की दर राशि, अवधि और अलग अलग बैंक में अलग-अलग होती है। 

यदि अपको डिसाईड करने में कठिनाई हो रही है कि रिकरिंग डिपॉजिट और फिक्स्ड डिपॉजिट में से क्या चुनें तो हमारा लेख जरुर पढ़ें।

बैंक खातों के प्रकार Types Of Bank Accounts in Hindi पढ़ कर उनका महत्व अौर लाभ आपको समाझ आ गये होंगे अोर यह भी पता चल गया होगा कि कौन सा बैंक खाता किसके लिये उपयुक्त है।